कमलनाथ के करीबी ने कांग्रेस विधायक को बताया गूंगा, बोले- चाहे लाल मिर्च लगे या हरी हम तो बोलेंगे - damodar singh yadav said mla is dumb
दतिया।जिले के सेंवड़ा विधानसभा क्षेत्र के निवासी एवं कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष दामोदर सिंह यादव ने अपनी ही पार्टी के सेंवड़ा विधायक कुंवर घनश्याम सिंह पर निशाना साधते हुए उन्हे गूंगा करार दे डाला. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी माने जाने वाले कांग्रेस नेता दामोदर सिंह ने कहा कि मुझे कभी सेंवड़ा के विधायक की आवाज सदन में सुनाई नहीं दी. मैंने पहले विधायक को चिट्ठी लिखी थी तब वो बीजेपी के विधायक थे अब तो विधायक कांग्रेस के हैं. मुद्दे को क्यों नहीं उठा रहे हैं? मैं तो यह कह रहा हूं अगर प्रकृति ने तुम्हें जीभ दी है तो बोलने के लिए और संविधान ने तुम्हें बोलने का हक दिया है. सेंवड़ा विधानसभा क्षेत्र की पौने दो लाख की जनता ने आपको बोलने के लिए विधानसभा भेजा है. गूंगा बनने के लिए नहीं भेजा है. यह बात कह दो तो इसमें किसी को मिर्ची लगे, चाहे लाल मिर्च लगे या हरी लगे पर हम तो बोलेंगे. दामोदर सिंह ने कहा, लोग मुझे आज भी कलेक्टर और एसपी साहब कहकर बोलते हैं.