MP के मजदूरों को महाराष्ट्र में बनाया बंधक, परिजनों ने SP से लगाई गुहार - Khargone laborers held hostage in Maharashtra
खरगोन। मध्यप्रदेश सरकार चाहे पलायन रोकने के जितने दावे करें, लेकिल आज भी बेकारी और मजदूरी के लालच में आकर सीमावर्ती राज्यों में मजदूर जाते हैं. यहां बंधुआ मजदूर बन जाते हैं. खरगोन जिले में रोजगार नहीं मिलने के चलते बड़े पैमाने पर आदिवासी मजदूर गुजरात और महाराष्ट्र जाते हैं. ग्राम अहीरखेड़ा खेड़ा से 21 मजदूर महाराष्ट्र मजदूरी करने गए थे. जिन्हें मजदूरी के साथ खाना रहना देने कि भी बात कही गई थी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं वहां जाने के बाद बाद ना मजदूरी दी गई और ना ही रहना-खाना दिया गया. मजदूरों के परिजनों ने बताया कि वापस नहीं आने दिया जा रहा है. 21 लोगों में से 3 लोग जंगल के रास्ते भटकते हुए एमपी पहुंचे लेकिन अन्य लोग वहीं फंसे हैं. सभी के परिजन एसपी ऑफिस पहुंचे और परिजनों को छुड़वाने के लिए आवेदन दिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST