MP Khargone: वेल्डिंग के दौरान वैन में लगी आग,10 मिनट में खाक,आसपास अफरातफरी - 10 मिनट में जलकर खाक
खरगोन।जिले के भीकनगांव में दोपहर को अमनखेड़ी रोड पर एक वैन में वेल्डिंग करवाते समय में अचानक आग भभक उठी. देखते ही देखते पूरी वैन आग की लपटों से घिर गई. आग लगते देख क्षेत्र में अफरातफरी मच गई. लोगों ने वैन में लगी आग पर बुझाने के लिए पानी भी डाला, लेकिन आग बुझने के बजाए और ज्यादा भभक गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार 10 मिनट में पूरी वैन जलकर खाक हो गई. इस मामले को लेकर थाना प्रभारी सौरभ बाथम ने बताया कि यह मामला अमनखेड़ी रोड पर स्थित वेल्डिंग दुकान पर हुआ. आग कैसे लगी, इसकी जांच की जा रही है. यदि वैन में गैस किट लगी होती तो ब्लास्ट भी हो सकता था. फिलहाल सामने आ रहा है कि वेल्डिंग करते समय चिंगारी पेट्रोल नली से टकराई होगी, जिससे आग लग गई.