MP Khargone BJP की पूर्व जिला मंत्री ने पार्टी के जिलाध्यक्ष पर लगाए गंभीर आरोप, CM के नाम ज्ञापन - पूर्व भाजपा जिला मंत्री रंगा डावर
खरगोन। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार बेटी बचाओ अभियान जोर-शोर से चला रही है. वहीं, खरगोन की पूर्व भाजपा जिला मंत्री ने भाजपा जिलाध्यक्ष पर अभद्रता (Serious allegations on BJP leader) का आरोप लगाया है. खरगोन भाजपा की पूर्व जिला मंत्री रंगा डावर ने भाजपा जिला अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह राठौड़ पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा है. रंगा डावर ने कहा कि गौरव यात्रा के दौरान जब वह अपने पति के साथ गई थीं, तब जिला अध्यक्ष राजेंद्र राठौड़ ने बार-बार मेरे पति को मेरा ड्रायवर कहा. कार्यक्रम के दौरान मेरे पति ने मेरे फोटो खींचे तो कहा कि तूने तो फोटोग्राफर भी बना दिया, जबकि उन्हें पता है कि वे मेरे पति हैं. ऐसा एक बार नहीं बल्कि कई बार हुआ है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST