MP Katni:खितौली मार्ग पर आराम फरमाता दिखा बाघ तो रोमांचित हुए लोग, VIDEO बनाया - खितौली मार्ग पर आराम फरमता दिखा बाघ
कटनी।जिले की बरही तहसील के खितौली मार्ग पर आराम फरमाता दिखा बाघ तो वहां से गुजर रहे लोग रोमांचित हो गए. खितौली मार्ग स्थित कुआं गांव के पास बफर जोन की सड़क पर बाघ निश्चिंत होकर बैठा हुआ था. वहां से गुजर रहे लोगों ने बाघ को अपने मोबाइल में कैद कर लिया. इसके बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. गौरतलब है कि कटनी जिले का कुआं गांव बफर जोन के पास है और बांधवगढ़ नेशनल पार्क से लगा हुआ क्षेत्र है. यहां पर बाघ सहित अन्य जंगली जानवरों का मूवमेंट अक्सर देखने को मिलता है. वहीं, बाघ दिखने से आसपास के ग्रामीणों में भय भी है, क्योंकि जहां बाघ दिखा है, वहां से रिहायशी इलाका कुछ ही किलोमीटर दूर है. बाघ के मूवमेंट की खबर वन विभाग के अधिकारियों को दे दी गई है. मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने सुरक्षा की दृष्टि से व्यवस्था बढ़ा दी है. साथ ही ग्रामीणों को जंगल में ना जाने की हिदायत दी है.