मध्य प्रदेश

madhya pradesh

सूरज की तपन के बीच मौसम ने बदला मिजाज

ETV Bharat / videos

Jabalpur Weather Report: सूरज की तपन के बीच मौसम ने बदला मिजाज, मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी - मौसम विभाग ने दी चेतावनी

By

Published : Apr 28, 2023, 12:39 PM IST

जबलपुर। अप्रैल के माह में सूरज की तपन के बीच मौसम का मिजाज भी बदल गया है. पिछले कुछ दिनों से लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. प्रदेश के नजदीक लो प्रेशर एरिया बनने से जबलपुर समिति पूर्वी मध्य प्रदेश के जिलों में वैशाख के इस मौसम में लगातार बारिश के आसार बने हुए हैं. जबलपुर समित संभाग के कई जिलों में जहां पिछले 24 घंटों में बारिश हुई है. वहीं, तापमान में भी 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई. जबलपुर जिले में ही पिछले 48 घंटों में तकरीबन 14 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. वहीं, आने वाले दिनों में भी बारिश की संभावना बनी हुई है. दोपहर में धूप तो शाम को मौसम अचानक बदल कर हल्की बारिश और ओलावृष्टि तक हो रही है. मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के मुताबिक 29 अप्रैल से 1 मई के बीच संभाग के जिलों में कहीं-कहीं गरज और चमक के साथ बारिश की संभावना है. विदर्भ से लेकर तमिलनाडु तक एक ट्रफ लाइन है इस लो प्रेशर से मौसम बदला हुआ है. मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि ''1 मई के बाद ही तपन का एहसास शुरू होगा.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details