MP BJP नेताओं ने बिलावल भुट्टो का फूंका पुतला, बरसाए जूते - Ujjain Dr Mohan Yadav burnt effigy
उज्जैन। प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ पाकिस्तान के विदेश मंत्री द्वारा की गई टिप्पणी का मामला एमपी में तूल पकड़ लिया है. उज्जैन में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया सहित कई भाजपा जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ताओं ने बिलावल भुट्टो के बयान का विरोध किया. भुट्टो के खिलाफ नारे बाजी करते हुए पुतला फूंका गया. इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री भुट्टो के पुतले पर आग लगाकर पुतले को जूता से मारते नजर आए. डॉ मोहन यादव ने कहा कि, प्रधानमंत्री और आरएसएस के खिलाफ की गई टिप्पणी बेहद आपत्तिजनक है. ऐसे विदेश मंत्री को तत्काल प्रभाव से पद से हटा देना चाहिए. साथ ही सार्वजनिक रूप से बिलावल भुट्टो को माफी मांगना चाहिए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST