MP Heavy Rain: सिंध नदी का पानी उफान पर, जान जोखिम में डालकर निकल रहे हैं वाहन, देखें VIDEO - शिवपुरी में पुल को पार करते लोग
शिवपुरी।जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के ग्राम भड़ौता से निकली सिंध नदी में अचानक पानी आने से जल स्तर बढ़ गया. पानी पुल के ऊपर से बहने लगा है. ऐसे में बाइक सवार और यात्रियों के लेकर जा रहे ऑटो वाहन यात्रियों की जान जोखिम में डालकर नदी को पार करते आसानी से देखे जा सकते हैं. बता दें कि कोलारस से भड़ौता, देहरदा गणेश, खरैह के लिए सवारी ऑटो चलते हैं. ये ऑटो चालक नदी में आये उफान को दर किनार कर पुलिया पार कर रहे हैं. ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. प्रसाशन ने भी यहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किये हैं, जबकि पूर्व में यहां कई हादसे हो चुके हैं. ऐसा लग रहा है कि प्रशासन यहां पर किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है.