MP में स्वास्थ विभाग के संविदा कर्मचारियों की हड़ताल जारी, मरीजों को हो रही परेशानी - उज्जैन में संविदा कर्मचारियों की हड़ताल
उज्जैन/शिवपुरी। मध्यप्रदेश में स्वास्थ कर्मी पिछले 4 दिनों से लगातार अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे हुए है. जिससे स्वास्थ्य सेवाएं प्रदेश भर में चरमराई हुई है. संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का विरोध लगातार जारी है. सोमवार को उज्जैन के टावर चौक पर हड़ताली संविधाकर्मी कई होर्डिंग लिए पहुंचे, जिसमें कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने खून से लिखे होर्डिंग दिखाते हुए विरोध किया. करीब 700 कर्मी जिले में है, जिसमें से शहर के 200 के करीब कर्मी इस प्रदर्शन में शामिल हुए और शासन के नाम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा (MP health department contract employees strike). टावर चौक पर कर्मियों ने मानव श्रृंखला भी बनाई और नियमितीकरण करने सहित अपनी सभी मुख्य मांगे रखी. शिवपुरी में भी स्वास्थ विभाग के संविदा कर्मचारियों की हड़ताल का सोमवार को चौथा दिन है. संविदा कर्मचारी अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर 15 दिसंबर से हड़ताल पर बैठे हैं. हड़ताल पर बैठे स्वास्थ विभाग के सभी संविदा कर्मचारियों ने तात्याटोपे पार्क पर एक बैठक आयोजित की. इस बैठक में कई संगठनों ने स्वास्थ विभाग के संविदा कर्मचारियों को अपना समर्थन दिया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST