मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ग्वालियर में गोलू गुर्जर पर हमला

ETV Bharat / videos

MP Brutality case: रंजिश का खौफनाक बदला! आरोपी गोलू गुर्जर पर कातिलाना हमले का वीडियो आया सामने - ग्वालियर में कार में अमानवीयता

By

Published : Jul 8, 2023, 6:11 PM IST

ग्वालियर। डबरा इलाके में युवक के साथ कार में अमानवीयता का मामला सामने आने के बाद अब लगभग 2 महीने पुराना एक और वीडियो वायरल हुआ है (Gwalior Golu Gurjar Viral Video). जिसमें आरोपी बनाए गए गोलू गुर्जर के साथ आधा दर्जन लोग लाठियों से मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं. यह घटना 21 मई 2023 की है. जब गोलू डबरा में एक शादी समारोह में शामिल होने गया था, तब बाहर गली में खड़े कुछ लोगों से उसका विवाद हुआ. वहीं, हमलावरों ने गोलू गुर्जर के ऊपर लाठियों से प्राणघातक हमला किया था. घटना के दो सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं. लहूलुहान हालत में गोलू गुर्जर का बयान भी सामने आया है. जिसमें वह हमलावरों में मोहसिन, लाला पंडित, वंश पाठक सहित उनके तीन अन्य साथियों के नाम बता रहा है. बता दें कि गोलू गुर्जर और उसके साथियों ने 30 जून को मोहसिन खान पर जीप में हमला किया था और उसे जूते से पीटने के बाद उससे अपने पैरों के तलवे भी चटवाए थे. वीडियो शुक्रवार शाम को वायरल हुआ था. जिसके बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया. क्योंकि इसी तरह की घटना प्रदेश के सीधी और फिर शिवपुरी जिले में घटित हुई थी.

Also Read:

ABOUT THE AUTHOR

...view details