राज्यपाल मांगूभाई पटेल मुरैना पहुंचे, हेलीपेड पर कलेक्टर और एसपी ने की अगुवाई - Morena Governor Mangubhai Patel
मुरैना।प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल एक दिवसीय प्रवास पर मुरैना पहुंचे. राज्यपाल मांगूभाई पटेल का हेलीकाप्टर दोपहर एक बजे करीब मुरैना 5वीं बटालियन के हेलीपेड पर उतरा. यहां सबसे पहले कलेक्टर अंकित अस्थाना एसपी आशुतोष बागरी और अपर कलेक्टर नरोत्तम भार्गव ने पुष्पगुच्छ भेंट कर राज्यपाल का आगमन और स्वागत किया. मौके पर उपस्थित भाजपा नेताओं ने राज्यपाल मांगू भाई पटेल का जोरदार स्वागत किया. इसके बाद राज्यपाल समर हॉउस पहुंचे. जहां पर प्रोटोकॉल के तहत राज्यपाल को गार्ड आफ ऑनर दिया गया. इसके बाद राज्यपाल मांगू भाई पटेल ने समर हाउस में भोजन करने के बाद वे सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रिठौरा कला के लिए रवाना हो गए. राज्यपाल मांगूभाई पटेल पटेल 14 मार्च यानि कल मंगलवार मुरैना से भिण्ड के लिए प्रस्थान करेंगे.