वन मंत्री विजय शाह ने दी कमलनाथ को नसीहत, बोले- पहले अपने गिरेबान में झांके, फिर दें बयान - MP Former Chief Minister Kamal Nath
नरसिंहपुर। शनिवार को मध्य प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह नरसिंहपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को आड़े हाथ लिया और उन्हें अपने गिरेबान में झांकने की नसीहत दी. दरअसल, बीते दिन नरसिंहपुर में कमलनाथ ने अपनी प्रेस वार्ता में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को घोषणा वीर बताया था, इसी बयान को लेकर विजय शाह ने कमलनाथ पर निशाना साधा और कहा जब उनकी सरकार आई थी तो प्रदेश में चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं पर प्रतिबंध लगा दिया था. अब उन्हें कुछ कहने का अधिकार नहीं है. कमलनाथ को पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए, इसके बाद शिवराज सिंह पर उंगली उठाने की सोचें.