मध्य प्रदेश

madhya pradesh

फ्लाइंग किस पर वन मंत्री का बयान

ETV Bharat / videos

Vijay Shah on Rahul Gandhi: फ्लाइंग किस पर फसाद! वन मंत्री बोले-राहुल को गांधी जी की पीढ़ी कहना महात्मा गांधी का अपमान - mp hindi news

By

Published : Aug 11, 2023, 2:09 PM IST

खंडवा। लोकसभा में राहुल गांधी के फ्लाइंग किस को लेकर प्रदेश के वन मंत्री डॉ. विजय शाह ने कटाक्ष किया है (Flying Kiss Controversy). उन्होंने कहा कि ''राहुल गांधी को गांधी कहना महात्मा गांधी का अपमान है. गांधी सरनेम रखने से कोई गांधीजी के बच्चे थोड़ी हो जाते हैं.'' यह बयान विजय शाह ने खंडवा में दिया. उन्होंने कहा कि ''जो कुछ भी राहुल गांधी कर रहे हैं वह प्रदेश की जनता समझती है. राहुल गांधी कुछ भी कहते हैं कुछ भी भाषण देते हैं. जो हम पर आरोप लगाते थे कि दो दिन में सजा होने के बाद लोकसभा की सदस्यता समाप्त कर दी, अब यह नहीं बोल रहे कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उसी तेजी से सदस्यता बहाल की है. हमारी तरफ से प्रजातंत्र में संविधान रूप से कही कोई अड़चन नहीं है.'' बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संसद में फ्लाइंग किस किया था. यह मामला पूरे देश में गर्माया हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details