MP का पहला कुबेर मंदिर जबलपुर के नर्मदा किनारे मौजूद, नर्मदा पुराण में है उल्लेख - जबलपुर नर्मदा के तट पर कुबेर मंदिर
जबलपुर। दीपावली के पावन पर्व पर जिले का एकमात्र कुबेर मंदिर में महाआरती का आयोजन किया गया. यह कुबेर मंदिर अति प्राचीन मंदिर माना जाता है, जो तालाब के पानी से सराबोर रहता है. यहां दीपावली के दो दिन पहले भव्य रूप में महाआरती का आयोजन ग्राम पंचायत के द्वारा किया जाता है. धन धान्य के देवता कुबेर के इस मंदिर का उल्लेख नर्मदा पुराण में भी किया गया है. ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच शिव प्रसाद पटेल ने बताया कि, 2015 के पहले इस मंदिर के बारे में कोई नहीं जानता था. सर्वे ऑफ इंडिया के द्वारा सर्वे करने पर पता चला यह मंदिर कलचुरी कालीन मंदिर है, जो तालाब किनारे बना हुआ है. जिसमें धन धान्य के देवता कुबेर भगवान शिव भगवान गणेश की प्रतिमाएं प्राचीन समय से रखी हुई है. (jabalpur narmada bank kuber temple) (mp first kuber temple in jabalpur) (kuber temple mention in narmada purana)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST