मध्य प्रदेश

madhya pradesh

लहार में आग का कहर

ETV Bharat / videos

लहार में आग का कहर, टिंबर शॉप के साथ फल की दुकान स्वाहा, देखें VIDEO - भिंड दुकान में आग लगी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 2, 2024, 5:34 PM IST

भिंड। जिले के लहार क्षेत्र में सदर बाजार स्थित मां मंगला देवी मंदिर के सामने बनी राजावत टिंबर हाउस प्लाई एवं ग्लास हार्डवेयर की दुकान और फल दुकान में अचानक अज्ञात करणों के चलते आग लग गयी. आसपास के स्थानीय लोगों से सूचना के बावजूद मिहोना और दबोह से फायर बिग्रेड को मोके तक पहुंचने में दो घंटे से ज्यादा का समय लग गया. नतीजा तब तक दुकाने जल कर खाक हो चुकी थी. पीड़ित राजावत टिंबर हाउस और सिद्दीक खान की फल के गोदाम में लाखों का नुकसान हो चुका था. दुकानदारों का आरोप है कि समय रहते फायर बिग्रेड पहुंच जाती तो शायद आग से हुए नुकसान को बचाया जा सकता था. हालांकि दुकानदारों के नुकसान के आंकलन के लिए प्रसाशन का कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details