Famous Temple of Bhurhanpur: श्री स्वामीनारायण मंदिर में 501 लीटर दूध से अभिषेक, 51 किलो फूलों की पंखुड़ियों से खेली गई होली - श्री स्वामीनारायण मंदिर में फूलों की होली
बुरहानपुर। शहर के सिलमपुरा स्थित प्राचीन श्री स्वामिनारायण मंदिर में अधिक पुरुषोत्तम मास के अंतिम दिन भक्तों का सैलाब उमड़ा, सुबह से भक्तों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था. सभी ने घरों से दूध लाया, मंदिर में करीब 501 लीटर दूध के पंच नदियों के जल, फलों के रस, शकर, हल्दी, केसर से जलाभिषेक किया गया, इसमें वड़ताल से प्रसिद्ध वक्ता और कथावाचक सरजूदास शास्त्री ने अभिषेक का लाभ लिया. पुरुषोत्तम मास के अंतिम दिन श्री स्वामीनारायण मंदिर में ऐसा लग रहा था मानो श्रावण में भादो आ गया हो, यानी फूलों की होली खेल कर उत्सव मनाया गया. जिस तरह से फाग उत्सव होता है, उसी तरह बुधवार को अधिक मास के अंतिम दिन फूलों से होली खेली गई, इसमें संतों ने भक्तों पर पुष्प वर्षा की.