मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

जानें किस मामले में कोर्ट में पेश हुए प्रद्यु्म्न सिंह तोमर, अदालत ने किया बरी - ग्वालियर कोर्ट ने प्रद्यु्म्न सिंह तोमर को निर्दोष

By

Published : Dec 14, 2022, 4:45 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST

ग्वालियर। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री और ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रद्यु्म्न सिंह तोमर आज जिला न्यायालय में पेश हुए (mp energy minister present in gwalior court). कोर्ट ने चक्काजाम करने के एक मामले में उन्हें बरी कर दिया. इसके बाद तोमर काफी खुश नजर आए. बताया गया कि घोसीपुरा क्षेत्र में कुशवाह समाज के एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. उससे नाराज नागरिकों ने सड़क पर चक्काजाम किया था. उस समय तोमर कांग्रेस में थे और उस जाम में वे भी शामिल हुए थे. इस मामले में पुलिस ने तोमर के खिलाफ भी केस दर्ज किया था, जिसमें 2007 से ही जिला अदालत में सुनवाई चल रही थी. इस मामले में बुधवार को फैसले की तारीख मुकर्रर हुई थी. जिसमें ऊर्जा मंत्री तोमर को आरोपी के तौर पर उपस्थित होने का नोटिस भेजा गया था. तोमर कोर्ट खुलने से पहले ही जिला अदालत परिसर पहुंच गए थे और कोर्ट की कार्यवाही शुरू होते ही उन्होंने अपने वकील के जरिये अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. उन्होंने बाहर आकर बताया कि कोर्ट ने अपने फैसले में मुझे निर्दोष घोषित किया है ( court declares pradyuman singh tomar innocent). कोर्ट के फैसले के बाद बाहर निकले तोमर काफी खुश नजर आ रहे थे. उन्होंने मीडिया से कहा कि वे कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details