अजब MP के गजब मंत्री! निरीक्षण के दौरान कूटने लगे गजक.. देखें VIDEO - मंत्री निरीक्षण के दौरान कूटने लगे गजक
ग्वालियर। एमपी अजब है और यहां के मंत्री गजब है... हमेशा अपनी अजब-गजब कार्यशैली के लिए सदैव मीडिया में सुर्खियों में रहने वाले प्रदेश के ऊर्जामंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर आज फिर एक अलग अंदाज में नजर आए. जी हां मंत्री जी का गजक कूटते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है. बता दें कि तोमर सुबह ट्रेन से ग्वालियर पहुंचे, सुबह छह बजे स्टेशन पर उतरते ही वे अपने घर न जाते हुए सीधे किला गेट रवाना हो गए. इसके बाद उन्होंने किलागेट क्षेत्र में चल रहे निर्माणधीन विकास कार्यों का निरीक्षण किया. बता दें कि किला गेट पर बड़ी संख्या में लोग गजक बनाने का काम करते हैं, वहां सुबह से ही गजक कूटने लग जाते हैं. जब तोमर उस क्षेत्र में निरीक्षण करने पहुंचे तो वे लोग गजक कूटने में लगे थे, फिर क्या था ऊर्जा मंत्री भी उन लोगों के साथ गजक कूटने लग गए. अब लोगों ने इसका वीडियो वायरल किया है. इसके अलावा ऊर्जा मंत्री तोमर ग्वालियर पैदल-पैदल घासमंडी क्षेत्र की विभिन्न बस्तियों में भी भृमण करने गए और लोगों से घर-घर जाकर पूछा कि वे क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों से खुश हैं कि नहीं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST