EC ने शुरू की चुनावों की तैयारियां, मतदाता सूची में त्रुटि सुधार शुरू - एमपी निर्वाचन आयोग पुनरीक्षण
ग्वालियर/अलीराजपुर/देवास। आगामी चुनावों को देखते हुए निर्वाचन आयोग (MP Election Mommission)द्वारा निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 की तैयारी शुरू कर दी गई है. सभी जिलों में मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची में त्रुटि सुधार के साथ नए मतदाताओं के वोटर आईडी कार्ड बनाने का काम शुरू हो गया है. ग्वालियर जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी ने ग्वालियर कलेक्ट्रेट कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए इस पूरे अभियान की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 5 जनवरी 2023 तक मतदाता पुनरीक्षण का कार्य होगा जिसके लिए सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ की ड्यूटी लगाई गई है. अलीराजपुर में भी निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कलेक्टर राघवेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. रैली को जिला पंचायत सीईओ अभिषेक चौधरी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. देवास में भी नवागत कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने कार्यालय सभाकक्ष में प्रेस ब्रीफिंग कर फोटो निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST