बारिश में भीगकर भाषण देने का बढ़ रहा ट्रेंड, शरद पवार-राहुल गांधी के बाद अब MP के मुखिया, देखें VIDEO - मुरैना में शिवराज ने भीगते हुए भाषण दिया
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 8, 2023, 10:52 PM IST
भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले सियासत के कई रंग देखने मिल रहे हैं. बयानबाजी से लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी तरह मध्य प्रदेश से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने सियासत की कुछ पुरानी यादें ताजा कर दी है. सीएम शिवराज के इस वीडियो ने साल 2019 और 2022 की तस्वीरों को सामने ला दिया. इसके साथ ही एनसीपी नेता शरद पवार और राहुल गांधी की जिक्र छिड़ गया. सीएम शिवराज का यह वीडियो मुरैना के जौरा विधानसभा क्षेत्र का है. यहां सीएम भारी बारिश में भीगते हुए जनता को संबोधित कर रहे हैं. सीएम वीडियो में कह रहे हैं कि "वे भगवान को धन्यवाद देते हैं, क्योंकि उन्होंने कुछ दिन पहले महाकाल मंदिर में पूजा की थी और अब बारिश हो रही है." आपको बता दें साल 2019 में एनसीपी नेता शरद पवार ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के वक्त सतारा में इसी तरह बारिश में भीगते हुए जनता को संबोधित किया था. इसके बाद अक्टूबर 2022 में भारत जोड़ो यात्रा के वक्त कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक के मैसूर में बारिश में भीगते हुए जनता को संबोधित किया था. इसके बाद राहुल गांधी ने अपनी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी, इसी फोटो पर शरद पवार ने भी अपनी बारिश में भीगते हुए भाषण देने वाली तस्वीर शेयर की थी.