MP Election 2023: राहुल गांधी के कालापीपल दौरे पर गृहमंत्री का तंज, बोले- कमलनाथ ने करवाए झूठे वादे, भरे मंच से मंगवाएं माफी.. - राहुल गांधी के कालापीपल दौरे पर गृहमंत्री का तंज
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 27, 2023, 7:11 AM IST
|Updated : Sep 27, 2023, 10:58 AM IST
भोपाल।कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 30 सितंबर को शाजापुर की कालापीपाल विधानसभा में दौरे पर रहेंगे, लेकिन उससे पहले मध्य प्रदेश सरकार के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने इस दौरे पर तंज कसा है. गृहमंत्री का कहना है कि "सबसे पहले राहुल गांधी से निवेदन है कि 2018 में उन्होंने जिन किसानों का कर्ज माफ करने की बात कही थी, उनसे माफी मांगे. जिन बेरोजगारों को ₹4000 देने की बात कही थी, उनसे माफी मांगे. जिन बहनों को कन्या विवाह में 51000 देने की बात कही थी और नहीं दिए उनसे माफी मांगे, इसके बाद मध्य प्रदेश की धरा पर कदम रखें. हो सकता है कि ये सब वादे उन्होंने ना किए हों, कमलनाथ ने उनसे करवाए हों.. आगे भी कमलनाथ झूठे वादे उनसे करवा सकते हैं, इसलिए वह कमलनाथ से भरे मंच से माफी मंगवाए." इसके अलावा अजय सिंह राहुल को बयान पर पटलवार करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि "अजय सिंह पहले भी इसी भ्रम में रहे थे, वह अभी भी इसी भ्रम में है.. इसलिए उनकी ऐसी हालत है. पर यह बात सही है कि फिर से भाजपा सरकार बना रही है." बता दें कि भाजपा की दूसरी सूची में दिग्गजों के नाम होने पर कांग्रेस नेता अजय सिंह राहुल ने कहा कि "भाजपा को पता चल गया कि जमीनी हकीकत क्या है, इसलिए दिग्गजों को मैदान में उतारा है."