दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट में MP ने हासिल की जीत, महाकाल के दरबार पहुंच बाबा को समर्पित की ट्रॉफी - महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन
उज्जैन। प्रदेश की राजधानी भोपाल में हाल ही में आयोजित हुआ दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट में मध्यप्रदेश की टीम ने जीत हासिल की है. पूरी टीम जीत के बाद बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने, उनको धन्यवाद देने और ट्रॉफी बाबा को समर्पित करने महाकालेश्वर धाम पहुंची. यहां नंदी हॉल से टीम ने बाबा को ट्रॉफी समर्पित कर पूजन अर्चन किया(divyang cricket team reach mahakaleshwar temple). प्रतियोगिता शुरू होने के पहले भी मध्य प्रदेश टीम के खिलाड़ी बाबा महाकाल के मंदिर आए थे और प्रार्थना की थी कि अगर वे ट्रॉफी जीतते हैं तो सबसे पहले बाबा महाकाल को समर्पित करेंगे. राष्ट्रीय स्तर की इस दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश ने आंध्र प्रदेश को हराकर फाइनल में जीत हासिल की है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST