मध्य प्रदेश

madhya pradesh

बदमाशों ने होटल में की फायरिंग

ETV Bharat / videos

ग्वालियर में बेखौफ बदमाशों ने होटल में की फायरिंग, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरे - ग्वालियर बदमाश ने फायरिंग की

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 18, 2024, 7:25 AM IST

ग्वालियर।शहर में बेखौफ बदमाशों की हरकत एक बार फिर सामने आई है. जिससे शांतिप्रिय नागरिकों के मन में दहशत फैल गई है. शहर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के आनंद नगर स्थित होटल भदावर इन में मंगलवार की रात एक युवक ने होटल के स्टाफ से विवाद होने पर वहां लगातार तीन राउंड फायरिंग की. जिससे होटल के रिसेप्शन का कांच टूट गया. बाद में हमलावर युवक अपने साथी के साथ बाइक पर बैठकर फरार हो गया. इस दौरान वो लगातार गालियां देता नजर आया. फिलहाल यह पता नहीं लगा है कि विवाद किस बात को लेकर हुआ था, लेकिन चर्चा है कि होटल में देर रात तक बैठने से मना करने पर बदमाश होटल के स्टाफ और मैनेजर से भिड़ गए थे. इसके बाद हमलावरों ने दहशत फैलाने की गरज से वहां फायरिंग की. फिलहाल इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। लेकिन बहोडापुर पुलिस ने एक नामजद और एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया में मंगलवार देर रात से ही वायरल हो रहा है।

ABOUT THE AUTHOR

...view details