मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

हड़ताली स्वास्थ्य संविदा कर्मियों का आंदोलन तेज, मंगलवार को करेंगे विधानसभा का घेराव, नियमितीकरण की मांग - संविदा कर्मचारियों की नियमितीकरण की मांग

By

Published : Dec 19, 2022, 5:35 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी मंगलवार को विधानसभा का घेराव करेंगे (mp contract workers gherao assembly). अपनी मांगों को लेकर ये सभी हड़ताल पर हैं. इनका कहना है कि संविदा स्वास्थ्य कर्मियों को नियमित करने सहित उनकी अन्य मांगों को स्वास्थ्य विभाग गंभीरता से नहीं ले रहा है. जिसके बाद इन्होंने विधानसभा घेराव की चेतावनी दी है. महिला स्वास्थ्य कर्मचारियों का कहना है कि वह अपने छोटे-छोटे बच्चों को लेकर इस आंदोलन में शामिल हुई हैं. ऐसे में मामा को अपने भांजे भांजियों का ध्यान रखना चाहिए. नियमितीकरण सहित वेतन विसंगति दूर करने और अप्रेजल की मांग को लेकर संविदा कर्मियों ने एक बार फिर अपना आंदोलन शुरू किया है(mp contract workers strike). संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र भदौरिया का कहना है कि सरकार ने संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को नियमित करने की बात कई समय से कह रखी है. बावजूद इसके हर बार आश्वासन देने के बाद मांगें टाल दी जाती हैं. इनका कहना है कि विधानसभा घेराव के लिए प्रदेश भर से संविदा स्वास्थ्य कर्मी भोपाल आएंगे. ऐसे में भले ही सरकार इनको रोकने का प्रयास करें, लेकिन जितने लोग भी इकठ्ठा होंगे वह विधानसभा का घेराव करेंगे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details