कांग्रेस प्रभारी जेपी अग्रवाल का बड़ा बयान, बोले- शिवराज को CM का चेहरा घोषित करने से डरी BJP - sehore news hindi
सीहोर।मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल ने जिले में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर गंभीर आरोप लगाया. जेपी अग्रवाल ने BJP से सवाल पूछा कि, अब तक बीजेपी ने एमपी में मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित क्यों नहीं किया है. क्या बीजेपी इस बार के चुनाव में शिवराज को प्रोजेक्ट करने से डर रही है या फिर कुछ और वजह है? वहीं दूसरी ओर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़े लड़ाकू हैं. लोगों के मन में कांग्रेस के लिए विश्वास बढ़ रहा है. एमपी विधानसभा चुनाव 2023 में भारी बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनेगी. जेपी अग्रवाल ने इंदौर की घटना को लेकर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि मृतकों के परिवार के साथ कांग्रेस खड़ी है. कल पार्टी के नेता कमलनाथ के साथ कांग3ेस की एक उच्च स्तरीय समिति मौके का मुआयना करेगी और साथ ही पीड़ितों से मुलाकात भी करेगी,