MP: सीएम शिवराज ने किया स्वर्गीय सुंदरलाल पटवा की मूर्ति का अनावरण, कहा- देश की राजनीति में था बड़ा नाम
रायसेन। मध्य प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय सुंदरलाल पटवा (Sunderlal Patwa) की मूर्ति का अनावरण करने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रायसेन जिले की सुल्तानपुर तहसील पहुंचे. यहां पर मुख्य बस स्टैंड पर बनाई गई पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय सुंदरलाल पटवा की मूर्ति का मुख्यमंत्री द्वारा शुक्रवार को देर शाम लगभग 6 बजे अनावरण किया गया. सुंदरलाल पटवा मध्यप्रदेश से लेकर देश की राजनीति में एक बड़ा नाम था जिन्होंने अपने जीवन काल में मध्य प्रदेश में बीजेपी को एक महत्वपूर्ण स्थान दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई थी. जनता को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि, प्रदेश के विकास में सुन्दर लाल पटवा के योगदान को स्मरण करते हुए विकास को निरंतर बढ़ाना है. मुख्यमंत्री ने सुल्तानपुर में लगभग 9500 लाख की योजनाओं का शिलान्यास करते हुए अपने सम्बोधन प्रदेश की विकास योजनाओं के साथ पांच संकल्प जनता के साथ लिए. मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील करते हुए अपने गांव को नाश मुक्त करने, जरूरत ना होने पर बिजली का उपयोग ना करने के साथ अपने जन्मदिन पर पेड़ लगाने का संकल्प दिलाया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST