Jyotiraditya Scindia Dance: चुनावी टेंशन के बीच जमकर नाचे ज्योतिरादित्य सिंधिया, ग्वालियर 'महाराज' का नया अवतार लूट रहा महफिल... - महाराज का नया अवतार लूट रहा महफिल
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 22, 2023, 9:06 AM IST
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्थित सिंधिया स्कूल के स्थापना दिवस के कार्यक्रम के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का डांस करते हुए वीडियो सामने आया है, इस वीडियो में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कार्यक्रम के मंच पर छात्रों के साथ नाचते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि शनिवार को देश के सबसे प्रतिष्ठित सिंधिया स्कूल के 125वें स्थापना दिवस के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे, रात में कार्यक्रम की समाप्ति होने के बाद सिंधिया ने सभी छात्रों से मुलाकात की और उसके बाद जब पीएम मोदी रवाना हो गए तो सिंधिया स्कूल के कार्यक्रमों में शामिल हुए इस दौरान उन्होंने मंच पर छात्रों के साथ सिंधिया स्कूल के गाने पर डांस किया.