मध्य प्रदेश

madhya pradesh

टिकट कटने पर समर्थन में उतरे पूर्व सांसद

ETV Bharat / videos

MP Election 2023: बीजेपी विधायक का टिकट कटा तो समर्थन में आए पूर्व सांसद, बोले- चिंता मत करना, तुम्हारे पीछे मैं खड़ा हूं.. - संजीव सिंह कुशवाह

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 23, 2023, 1:08 PM IST

MP Chunav 2023:भिंड से विधायक संजीव सिंह कुशवाह का टिकट काटने के बाद से उनके समर्थक बीजेपी का विरोध कर रहे हैं, उन्हें दोबारा चुनाव मैदान में उतरने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी पर धोखेबाजी और षड्यंत्र रचने का आरोप लगा रहे है, इसी बीच भिंड से चार बार सांसद रहे डॉ रामलखन सिंह ने घर पहुंचे समर्थकों के बीच विधायक संजीव दोबारा चुनाव मैदान में उतरने की बात कही है. हताश समर्थकों के बीच डॉ रामलखन सिंह ने भावुक होते हुए विधायक संजीव सिंह से कहा है कि "कार्यकर्ताओं से माफी मांगो और एक बार फिर चुनाव मैदान में जाओ.. नतीजा जो भी हो मैं नतीजे पर नहीं जाना चाहता, मुझे सभी कार्यकर्ताओं की ताकत पर भरोसा है और संजू को ये भरोसा दिलाना चाहता हूं कि इसकी चिंता मत करना कि हमारे पास पैसा है कि नहीं है... तुम्हारे पीछे मैं खड़ा हूं, मेरा परिवार खड़ा है. हम कुछ भी कर डालेंगे आज... इज्जत के लिए कुछ कर देंगे..". बता दें कि साल भर पहले भिंड से बसपा के विधायक संजीव सिंह कुशवाह पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गये थे, लेकिन जैसे ही विधानसभा चुनाव के टिकटों की घोषणा हुई तो बीजेपी ने उनका टिकट काट कर पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. इसके बाद से ही विधायक संजीव सिंह और उनके समर्थक कार्यकर्ताओं में आक्रोश पनप गया है, विधायक ने इसे बीजेपी द्वारा षड्यंत्र और विश्वासघात करार दिया है और अब वे जल्द ही वे पार्टी के खिलाफ भिंड से चुनाव लड़ सकते हैं.  

ABOUT THE AUTHOR

...view details