MP Chunav 2023: कांग्रेस नेता मुकेश नायक का पलटवार, कैलाश विजयवर्गीय के साथ ही CM शिवराज हैं BJP के फ्यूज बल्ब - सीएम सिवराज बीजेपी के फ्यूज बल्ब
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 17, 2023, 3:33 PM IST
पन्ना।बीजेपी व कांग्रेस नेताओं के बीच बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. पूर्व मंत्री मुकेश नायक ने बीजेपी के कैलाश विजवर्गीय के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा सरकार सहित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ही हैं फ्यूज बल्ब. बता दें कि कांग्रेस पार्टी द्वारा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की गई तो बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कटाक्ष करते हुए कहा था कि कांग्रेस ने ये सूची फ्यूज बल्ब है. कांग्रेस के सभी 44 प्रत्याशी चुनाव नहीं जीत सकते. पूर्व मंत्री व पवई विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार पंडित मुकेश नायक ने कहा कि फ्यूज बल्ब तो वर्तमान में बीजेपी की सरकार है. यह हम नहीं बल्कि पूरे प्रदेश की जनता कह रही है. कैलाश विजयवर्गीय को जब टिकट मिला तो उन्हें खुद पता नहीं था और वह आश्चर्य में पड़ गए.