इंदौर में दिनदहाड़े बस हाईजैक, यात्रियों को पीट-पीटकर गाड़ी से उतारा, देखें VIDEO - इंदौर बदमाशों ने बस यात्रियों की पिटाई की
इंदौर।मध्यप्रदेश के इंदौर में दिनदहाड़े 5 बदमाशों ने एक बस को हाईजैक कर लिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह घटना इंदौर के पिपलिहाना चौराहा इलाके की बताई जा रही है. बुधवार दोपहर 5 बदमाश अचानक बस में चढ़े और ड्राइवर-क्लीनर को धमकी देते हुए इसे हाईजैक कर लिया. बस में मौजूद सवारियों ने विरोध किया तो बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की और उन्हें नीचे उतार दिया. थोड़ी देर बाद देवास से आती एक अन्य बस को भी बदमाशों ने हाईजैक करते हुए उसे शहर भर में घुमाया और फिर खजराना क्षेत्र में छोड़कर फरार हो गए. फिलहाल, इस मामले में पुलिस ने कोई जानकारी नहीं दी है.