MP Bus Accident: नर्मदापुरम में हाइवे पर अनियंत्रित होकर पलटी बस, 25 यात्री घायल, 6 गंभीर - नर्मदापुरम जिले में यात्रियों से भरी बस पलटी
नर्मदापुरम।मध्यप्रदेश में लगातार बस हादसे हो रहे हैं. मंगलवार को नर्मदापुरम जिले में यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इससे बस में सवार 25 यात्री घायल हो गए. इनमें से 6 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल नर्मदापुरम रेफर किया गया है. ये हादसा जिले के सोहागपुर के ग्राम करणपुर के पास स्टेट हाइवे 22 पर हुआ. बस हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस की 100 डायल और 108 एंबुलेंस पहुंची. घायलों को सोहागपुर सरकारी अस्पताल ले जाया गया. बस ड्राइवर के अनुसार स्टेयरिंग लॉक होने से ये हादसा हुआ है. ये बस पिपरिया से भोपाल जा रही थी. बस पलटने से यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. बस पलटने के बाद कुछ यात्री बाहर निकल आए तो कुछ को बस यात्रियों ने बाहर निकाला.