MP Budget 2023: बजट से महिलाओं को काफी उम्मीदें, कहा-बढ़ती महंगाई पर रोक लगाए सरकार - एमपी हिंदी न्यूज
छिंदवाड़ा।1 मार्च को मध्यप्रदेश का 16वां बजट पेश होने वाला है. बजट को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं. 2023 के लिए पेश होने वाले बजट को लेकर लोगों में काफी उम्मीद है कि महंगाई में कुछ राहत मिलेगी. नौकरी के नए अवसर या नई कंपनियां खुलेंगी. महिला सुरक्षा भी काफी बड़ा मुद्दा है. बजट को लेकर छिंदवाड़ा में कामकाजी और ग्रहणी महिलाओं से ईटीवी भारत ने बात की. जिन्होंने बजट में महिला सुरक्षा, महंगाई, बेरोजगारी को मुख्य मुद्दा बताया है. महिला अपराधों में लगातार हो रही वृद्धि के चलते महिलाएं काफी चिंतित हैं. महिलाओं ने बताया कि उन्हें घर से बाहर निकलने में दो बार सोचना पड़ता है कि वह बाहर जाएं या न जाए . लगातार मध्यप्रदेश में महिला अपराधों की संख्या में इजाफा हो रहा है. गृहणी ने बताया कि महंगाई थमने का नाम नहीं ले रही है. जिससे घर का बजट बनाने में पसीने छूट रहे हैं. गैस के दाम लगातार आसमान छू रहे हैं, तो पेट्रोल डीजल के दाम महंगे होने के कारण रोजमर्रा की चीजें लगातार महंगी होती जा रही हैं. जिस पर सरकार को नियंत्रण लगाना चाहिए. महिलाओं ने आशा जताई है कि आने वाला बजट शायद उनके लिए कुछ राहत लाएगा. यह तो अब आने वाला ही वक्त बताएगा कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा पेश होने वाला बजट कितनी राहत देता है.