सिरवेल परीक्षा केंद्र में पकड़ाया नकल गिरोह, 9 शिक्षकों के साथ परीक्षा प्रभारी गिरफ्तार - एमपी नकल माफिया का रैकेट
खरगोन।माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड परीक्षा के दौरान सिरवेल में केंद्र प्रभारी की मदद से सामूहिक नकल कराने का मामला आया है. कलेक्टर के निर्देश पर गठित टीम ने इस गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस, राजस्व, सहायक आयुक्त और शिक्षा विभाग के संयुक्त अधिकारियों ने दबिश देकर 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. SDM ओम नारायण सिंह ने बताया कि, मंगलवार के दिन 10वीं का दूसरा पेपर था. इस दौरान सिरवेल में नकल का प्रकरण बनाया गया. इस केंद्र पर नकल कराए जाने का वीडियो भी सामने आया था. मामले की शिकायत कलेक्टर तक पहुंची थी. कलेक्टर के निर्देश पर चुपचाप दबिश दी गई. यहां गतिविधियां संदिग्ध नजर आई. केंद्र प्रभारी बाउंड्रीवाल के पास छिपा था. एक जर्जर कमरे में कुछ लोग गाइड, कुंजी और किताबों के साथ बैठे थे. कार्बन कॉपी की मदद से नकल सामग्री को तैयार किया जा रहा था. जहां पर यह कार्रवाई हुई वहां से 9 लोगों को पुलिस ने अरेस्ट किया है. मामले में आधिकारिक जांच चल रही है.