एमपी बोर्ड परीक्षा परिणाम में खंडवा की बेटी ने मारी बाजी, बनी प्रदेश टॉपर - madhya pradesh news
खंडवा। मध्यप्रदेश में दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम घोषित हो चुके हैं. इन परिणामों में खंडवा की बेटी अनी जैन ने 12वीं के वाणिज्य संकाय में 482 अंकों के साथ प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है. बेटी के पहला स्थान पाने पर पूरे परिवार में खुशी की लहर है. वहीं प्रदेश में प्रथम आने पर अनी जैन भी बेहद खुश है. अनी जैन व परिजन के घर में बधाई देने वालों का तांता लग गया है. बता दें कि अनी जैन बेन्स पब्लिक स्कूल की छात्रा है. मीडिया से बात करते हुए अनी ने कहा कि परिवार के सहयोग और योजनाबद्ध तरीके से की गई पढ़ाई का ही यह नतीजा है, जो 12वीं के परीक्षा परिणामों में इतनी अच्छी सफलता मिली है. उन्होंने कहा कि मैं सीए की तैयारी भी कर रही हूं और सीए बनना चाहती हूं. बता दें कि अनी जैन के पिता राजेश कुमार जैन अनाज व्यवसाई हैं और माताजी गृहणी हैं. अनी जैन के पिता राजेश कुमार ने कहा कि बेटी पढ़ने में काफी होशियार थी.