बैतूल की प्रीति ने प्रदेश की टॉप 10 सूची में बनाई जगह, फरवरी में पिता का हुआ था निधन - MP News
बैतूल।गुरुवार को एमपी बोर्ड ने 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी किए. इसमें मुलताई के एक्सीलेंस सीएम राइज स्कूल की छात्रा प्रीति कुमरे ने प्रदेश की टॉप 10 सूची में जगह बनाई है. छात्रा प्रीति गुलाब सिंग कुमरे ने 500 में से 485 अंक हासिल किए हैं. छात्रा की उपलब्धि से परिजन व अध्यापकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. छात्रा प्रीति ने बताया कि उसने कक्षा आठवीं तक शिशु विद्या विहार स्कूल में अध्ययन किया और कक्षा नवमी से सीएम राइज एक्सीलेंस स्कूल में प्रवेश लिया. छात्रा ने बताया कि भविष्य में उसका लक्ष्य सिविल सेवा में जाने का है और आईएएस ऑफिसर बनना चाहती हूं. बता दें कि 8 फरवरी 2023 को लंबी बीमारी के चलते छात्रा के पिता गुलाब सिंह कुमरे का निधन हो गया था. इस खुशी के वक्त पर छात्रा हताश हो गई. इस उपलब्धि पर स्कूल में प्राचार्य सहित अन्य शिक्षकों ने छात्रा प्रीति का सम्मान किया.