बीजेपी नेता सलीम कुरैशी सब्जी बेचकर परिवार का कर रहे भरण-पोषण, भाजपा पर लगाया ये आरोप - सलीम कुरैशी सब्जी बेच रहे
शिवपुरी।जिले की करैरा विधानसभा क्षेत्र के नरवर में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष सलीम कुरैशी गुरुवार को नगर की सड़कों पर ठेले पर सब्जी बेचते दिखाई दिए. जब इस बारे में सलीम कुरैशी से बात की तो उन्होंने बताया कि आर्थिक तंगी से परेशान होकर वे यह काम कर रहे हैं. इसके साथ ही सलीम कुरैशी ने भाजपा के नेताओं पर कार्यकर्ताओं का काम न करने का आरोप भी लगाया है. सलीम कुरैशी ने बताया कि "उनकी मां पैरालिसिस की बीमारी की शिकार हैं. भाजपा नेताओं द्वारा उनकी कोई मदद नहीं की जा रही है, जिसके चलते अब वह हर दिन सब्जी का ठेला लगाकर अपनी मां का उपचार कराएंगे और परिवार का भरण पोषण करेंगे." मंडल उपाध्यक्ष सलीम कुरैशी का ठेले पर सब्जी बेचते हुए वीडियो भी सामने आया है.