मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

MP 2023 Saal Chunavi Hai मंत्री करा रहे बुजुर्गों से भूमिपूजन, मांगकर खा रहे खाना,Video Viral - mp assembly election 2023

By

Published : Dec 31, 2022, 3:21 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST

ग्वालियर। अपनी अतरंगी राजनीतिक कार्यशैली के लिए सदैव मीडिया में चर्चित रहने वाले ग्वालियर विधायक और राज्य सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है. लोगों के बीच सहज दिखने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं. आजकल वे सुबह से ही विकास कार्यों के भूमिपूजन में जुट जाते हैं. यह काम वे इलाके के किसी ना किसी बुजर्ग से कराते हैं. शनिवार को वह बस्ती में एक घर के बाहर ही खाना खाने बैठ गए तो दूसरी जगह युवकों के साथ बॉलीबॉल खेलते नजर आए. तोमर सुबह-सुबह अपने विधानसभा क्षेत्र के शील नगर क्षेत्र में भूमिपूजन करने पहुंचे. रास्ते में एक मैदान में कुछ युवक बॉलीबॉल खेलते हुए दिखे तो उन्होंने अपनी गाड़ी रोक ली और उतरकर उनकी कुशल क्षेम पूछी और फिर उनके साथ ही बॉलीबॉल खेलने लगे. शील नगर में ऊर्जा मंत्री ने अनेक विकास कार्यों का भूमिपूजन करने का आयोजन रखा था, लेकिन उन्होंने वहीं भीड़ में मौजूद एक बुजुर्ग को बुलाकर उससे ही कुदाली चलवाकर कार्य का शिलान्यास करवाया. इसके बाद गलियों में भ्रमण करने के लिए मंत्री अपने काफिले के साथ निकल गए. उन्होंने एक दरवाजे पर पहुंचकर खड़ी महिला से खाना मांगा और वहीं उसके दरवाजे पर बैठकर खाना खाया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details