उज्जैन उत्तर से बीजेपी विधायक को लेकर अफवाह, जिम में पसीना बहाते नजर आए पारस जैन, बोले- मैं पूरी तरह स्वस्थ - पारस जैन को लेकर अफवाह
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 15, 2023, 4:57 PM IST
उज्जैन। एमपी के उज्जैन उत्तर से बीजेपी के विधायक व पूर्व मंत्री पारस जैन लगातार छह बार से विधायक हैं. वहीं उज्जैन उत्तर सीट पर बीजेपी ने चार लिस्ट में अभी तक कोई प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. पांचवी लिस्ट में यह तय होगा कि बीजेपी पारस जैन को सातवीं बार मैदान में उतारती है, किसी दूसरे चेहरे को टिकट देगी. वहीं इन सब कयासों के बीच पारस जैन को उम्मीद है कि पार्टी उन्हें दोबारा मौका देगी. इसी बीच पारस जैन को लेकर सोशल मीडिया पर अस्वस्थ होने की खबरें वायरल हो रही है. जिसके बाद 74 साल की उम्र में पारस जैन जिम में पसीना बहाते नजर आए. हालांकि पारस जैन ने कहा वे 50 सालों से कसरत कर रहे हैं. पारस जैन ने कहा कि अगर पार्टी उन्हें 74 साल की उम्र में सातवीं बार प्रत्याशी मौका देती है तो मैं जीत कर दिखाऊंगा. साथ ही बीमारी की खबरों को निराधार बताया है. उन्होंने कहा कि ये उन लोगों का काम है, जो मेरा टिकट कटवाना चाहते हैं. मैं आज भी बिल्कुल फिट हूं. रोजाना करीब एक घंटे से अधिक समय तक पसीना बहा रहा हूं.