MP Assembly Election Podcast: एमपी की वे दबंग महिलाएं, जिसने राजनीति में बनाया अलग मुकाम, जानिए कुछ और बेहद रोचक फैक्ट - ETV Bharat MP Election Podcast
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 13, 2023, 9:00 PM IST
भोपाल। दोस्तों देश में भले ही महिलाओं के लिए लोकसभा और विधानसभा में 33 फीसदी आरक्षण अब लागू हुआ हो, लेकिन एमपी में कुछ महिला नेता ऐसी भी हैं, जिन्होंने अपना मुकाम उस दौर में बनाया, जब महिलाओं का घर से निकलना भी मुश्किल होता था, लेकिन न केवल घर से निकलीं, बल्कि उन्होंने अपना एक अलग मुकाम बनाया. आज हम ऐसी ही दबंग महिला विधायकों की कहानी ला रहे हैं. इनमें छह से लेकर दो बार तक की विधायक हैं. इसमें हमने केवल वर्तमान सत्र से जुड़ी महिला विधायकों को ही शामिल किया है. साथ में एक बेहद राेचक फैक्ट भी है कि एमपी चुनाव के इतिहास में 1972 का चुनाव ऐसा था, जिसमें एक भी महिला प्रत्याशी जीतकर विधायक नहीं बन पाई थी. वहीं 1975 का चुनाव ऐसा था, जब सर्वाधिक 31 महिला विधायक बनी थी. तो सुनिए ईटीवी भारत के पॉडकास्ट में...