केंद्रीय मंत्री ने बताया कब आएगी BJP की अगली सूची, कांग्रेस पर तोमर का बयान- पावर ही नहीं, तो कैसी पावर ऑफ अटॉर्नी - पावर ऑफ अटॉर्नी पर तोमर का बयान
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 19, 2023, 10:43 PM IST
ग्वालियर। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बीजेपी की आने वाली अगली सूची को लेकर बयान दिया है. केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के 136 उम्मीदवारों की सूची आ चुकी है और 94 लोग बचे हैं. उन प्रत्याशियों के नाम की घोषणा पार्टी जल्द करेगी. इसको लेकर बातचीत चल रही है और जांच पड़ताल के बाद केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी. उसी दिन सूची जारी हो जाएगी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फर्जी सूची को लेकर उन्होंने कहा कि इस प्रकार के दुष्प्रभाव से लोगों को सावधान रहना चाहिए. "कांग्रेस के लोग कभी-कभी यह करते रहते हैं. वहीं कांग्रेस की कपड़ा फाड़ पॉलिटिक्स पर तोमर ने कहा कि कांग्रेस आंतरिक कलह से त्रस्त है. इसलिए कांग्रेस से ना तो जनता को कोई उम्मीद है और बाकी किसी को होने का सवाल ही नहीं है. यह उनके बीच का विषय है कि कौन किसको पावर ऑफ अटॉर्नी देता है और यह तब दी जाती है, जब पावर हो. पावर ही नहीं है तो कैसी पावर ऑफ अटॉर्नी. वहीं राहुल गांधी के हिसाब मांगने को लेकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि पहले राहुल गांधी को कांग्रेस के 50 सालों का हिसाब देना चाहिए."