मध्य प्रदेश

madhya pradesh

सामूहिक विवाह में 5 बेटियों का किया कन्यादान

ETV Bharat / videos

MP AshokNagar: सामूहिक विवाह में 5 बेटियों का किया कन्यादान, स्वयं उठाया शादी का पूरा खर्च - विवाह कार्यक्रम के आयोजक रीना अजय यादव

By

Published : Jun 6, 2023, 1:44 PM IST

अशोकनगर।"ईश्वर ने बेटी नहीं दी तो क्या हुआ. आज पांच बेटियों के एक साथ हाथ पीले करने का जो सौभाग्य मुझे मिला है. उसका जो आनंद मुझे प्राप्त हुआ है, यह मैं ही जानता हूं. अगर भविष्य में ईश्वर की कृपा रही तो बेटियों का कन्यादान करता ही रहूंगा." यह बात सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत सदस्य रानी अजय यादव ने कही. दरअसल, जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर जमानियाई सिद्ध बाबा आश्रम पर सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया. जिसमें 5 निर्धन जोड़े शामिल हुए. इस विवाह के दौरान जिला पंचायत सदस्य रानी अजयपाल यादव ने पांच बेटियों के हाथ पीले कर कन्यादान किया. साथ ही गृहस्थी के सामान के साथ पूरा खर्च भी यादव दंपती ने उठाया. यादव दंपती ने सिद्ध बाबा आश्रम पर विशाल भंडारे के साथ ये आयोजन किया. इस दौरान वर-वधु पक्ष के सैंकड़ों लोग शामिल हुए. विवाह कार्यक्रम के आयोजक रीना अजय यादव ने बताया "मेरे स्वर्गीय पिताजी द्वारा पूर्व में लगभग 30 से अधिक जोड़ों का विवाह कराया गया था. उनकी इसी प्रथा को आगे बढ़ाते हुए मेरे द्वारा भी लगभग 8 वर्षों से निर्धन कन्याओं का विवाह कराया जा रहा है. प्रतिवर्ष में कम एक बेटी का विवाह कराता हू. और वही इसी क्रम में आज 5 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराने का सौभाग्य मिला."  

ABOUT THE AUTHOR

...view details