मध्य प्रदेश

madhya pradesh

एमपी कृषि मंत्री कमल पटेल

ETV Bharat / videos

एमपी कृषि मंत्री कमल पटेल का अलग अंदाज, गेड़ी डांस पर झूमते आए नजर, देखें VIDEO - एमपी कृषि मंत्री कमल पटेल का अलग अंदाज

By

Published : Mar 11, 2023, 9:39 AM IST

बैतूल। बैतूल में एमपी के कृषि मंत्री कमल पटेल कुछ अलग अंदाज में दिखे. दरअसल युवा उत्सव में शामिल होने पहुंचे कृषि मंत्री आदिवासियों के लोक नृत्य गेड़ी डांस को देखकर अपने आप को नहीं रोक पाए और मंच से नीचे आकर उन्होंने भी युवाओं के साथ गेड़ी डांस किया. मंत्री कमल पटेल ने आदिवासी डांस या कहे लोकनृत्य गेड़ी बांस के डंडों पर खड़े होकर किया. हालांकि वे वहां अकेले नहीं थे, बैतूल सांसद डीडी उइके ने भी कमल पटेल का डांस कर के पुरा साथ दिया. गेड़ी डांस करते हुए कमल पटेल ने कहा कि, "गेड़ी डांस बचपन से ही सीखा है, खेत में जाते थे तो कीचड़ होने के कारण गेड़ी पर ही चलते थे और बचपन में डांस करते थे. आज युवाओं को डांस करते देख अपने आप को रोक नहीं पाया और डांस किया." 

ABOUT THE AUTHOR

...view details