MP accident news: नर्मदापुरम में बड़ा हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से मां-बेटे की मौत, पति फरार - MP accident news
नर्मदापुरम। जिले के केसला ब्लाक के चंदाकिया गांव की पुलिया के पास एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट जाने से मां-बेटे की मौत हो गई, वहीं पति हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर मौके से भाग गया. घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक मां-बेटे के शव को सुखतवा सामुदायिक केंद्र पहुंचाया गया, जहां दोनों का पोस्टमार्टम किया गया. केसला थाने के एएसआई अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि "मृतिका शाहपुर थाने के धारनमऊ गांव की रहने वाली थी, धारनमऊ गांव निवासी उर्मिला चौहान (27) पति माखन चौहान अपने 3 वर्षीय बेटे इंद्रदेव को लेकर ट्रैक्टर-ट्रॉली से चांदकिया जा रही थी, उसी समय हादसा हुआ. हादसे के बाद से ही ट्रैक्टर पति माखन मौके से फरार हो गया, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है."