मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

VIDEO: ट्रॉली में फंसा शव देखकर भड़कीं साध्वी, पुलिस को लगाई फटकार - ट्रॉली में फंसा शव देखकर भड़कीं प्रज्ञा सिंह ठाकुर

By

Published : Jan 3, 2023, 7:12 AM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST

छतरपुर। भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक पुलिसकर्मी को फटकार लगाते हुए नजर आ रहीं हैं. दरअसल प्रज्ञा ठाकुर भोपाल से छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम जा रही थीं, तभी बड़ामलहरा थाना क्षेत्र के पास एक व्यक्ति सड़क पर मृत पड़ा दिखाई दिया. उसी की मदद के लिए वे वहां रुकीं थीं, इसी दौरान उन्होंने देखा कि, सड़क हादसे में एक बाइक, ट्रैक्टर-ट्राली में जा घुसी, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल थे. घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचा दिया गया, जबकि मृत पड़ा व्यक्ति ट्रैकर की ट्राली में ही फंसा रहा. बस यही देख सांसद प्रज्ञा भड़क गईं. ट्राली में फंसे मृतक को बाहर निकालने के लिए उन्होंने 100 डायल और स्थानीय पुलिस से संपर्क किया, लेकिन लगभग एक घंटे बीत जाने के बाद बड़ामलहरा पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद साध्वी को गुस्सा आ गया और उन्होंने बड़ामलहरा पुलिस के अधिकारी को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि, "हद है.. एक मृत व्यक्ति घंटो से ट्राली में फंसा है और उसे बाहर निकालना तो दूर यहां पुलिस तक मौजूद नहीं है, उसके घरवालों को खबर तक नहीं दी गई है."
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details