मध्य प्रदेश

madhya pradesh

मां बेटी ने की आत्मदाह की कोशिश

ETV Bharat / videos

SP ऑफिस के बाहर मां-बेटी ने की आत्मदाह की कोशिश, पुलिसकर्मियों ने बचाया - ग्वालियर में मां बेटी ने आत्मदाह की कोशिश

By

Published : Jun 1, 2023, 6:58 PM IST

ग्वालियर। शहर के नाका चंद्रबदनी इलाके में रहने वाली मां-बेटी ने आज एसपी ऑफिस के बाहर आत्मदाह करने की कोशिश की. पुलिसकर्मियों ने जब मां बेटी को आत्मदाह करते देखा तो तो दौड़कर उनकी जान बचाई. इस पूरी घटना से एसपी ऑफिस परिसर में हड़कंप की स्थिति मच गया. जिसके बाद मां बेटी को पुलिस अधिकारियों के पास पहुंचाया गया. जहां अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को मदद का भरोसा देकर शांत कराया. दरअसल झांसी रोड थाना क्षेत्र के नाका चंद्रबदनी में रहने वाली मां बेटी पिछले 5 वर्षों से बहोड़ापुर निवासी एक युवक और उनके परिजनों से परेशान है. वर्ष 2018 में बहोड़ापुर निवासी आरोपी सोनू पाल नाम के एक युवक ने लड़की को जबरन अगवा किया था. इस मामले में पीड़ित परिवार की शिकायत पर आरोपी पर एफआईआर दर्ज हुई थी और मामला कोर्ट में विचाराधीन है. ऐसे में आरोपी पक्ष द्वारा अब पीड़ित परिवार पर बेटी की शादी उसी आरोपी युवक से कराने का दबाव बनाया जा रहा है और आए दिन धमकी और मारपीट की वारदात को भी अंजाम दिया जा रहा है. मामले की शिकायत पीड़ित परिवार ने बहोड़ापुर थाने में की, लेकिन उचित कार्रवाई नहीं हुई. जिससे परेशान होकर गुरुवार को मां-बेटी ने आत्मदाह की कोशिश की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details