Minister Kailash Choudhary कांग्रेस पूरे देश में बिखर चुकी है, राहुल गांधी को भारत जोड़ने की नहीं पार्टी जोड़ने की आवश्यकता है - भारत जोड़ो यात्रा एमपी
मुरैना। केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को मुरैना पहुंचे, जहां उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कांग्रेस पर कटाक्ष किया. कृषि राज्य मंत्री (Minister Kailash Choudhary) ने कहा है कि भारत जोड़ने की बात कर रहे हैं लेकिन उन्हें अपनी ही पार्टी को जोड़ने की आवश्यकता है, क्योंकि पूरे देश में वह बिखर चुकी है. चौधरी ने आरोप लगाते हुए कहा कि वह कह रहे हैं कि भारत जोड़ो यात्रा लेकिन भारत को तोड़ा किसने है उनके पूर्वजों ने. जवाहरलाल नेहरू ने इस देश के दो टुकड़े किए है. चौधरी ने कहा कि पहले कांग्रेस कम पढ़े लिखे किसानों को गुमराह करती थी, खेती के नाम पर और फसलों के नाम पर अपना वोट लेती थी लेकिन अब किसान पढ़ा लिखा हुआ है समझदार है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST