Morena Crime news: चोरों ने भगवान के घर को भी नहीं बख्शा, दानपेटी तोड़कर चुराए पैसे, वारदात CCTV में कैद - एमपी हिंदी न्यूज
मुरैना।शहर में अज्ञात चोरों की गैंग ने पुलिस की नाक में दम कर दिया है. चोरों ने बीती रात महामाया मंदिर को निशाना बनाते हुए उसकी दानपेटी तोड़कर 4-5 हजार रुपये निकाल लिए. चोरी की वारदात मंदिर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है. घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, चोरी की घटना का पता उस समय लगा, जब मंदिर के पुजारी पंडित हरिशंकर शर्मा सुबह 3:30 बजे अपने कमरे से निकलकर नीचे आए. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना मंदिर प्रबंधन के साथ पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो उसमें चोरी की कैद नजर आई. चोर दानपेटी तोड़ते हुए साफ दिखाई दे रहे है. सिटी कोतवाली थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह जादौन का कहना है कि ''अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.CCTV फुटेज के आधार पर चोरों का पता लगाया जा रहा है."