मध्य प्रदेश

madhya pradesh

मुरैना जमीनी विवाद में ताबड़तोड फायरिंग

ETV Bharat / videos

जमीनी विवाद में SP बंगले के पीछे गोलीबारी, 3 लोग घायल, 12 के खिलाफ FIR दर्ज

By

Published : Apr 1, 2023, 10:32 AM IST

मुरैना।जिले के एसपी आशुतोष बागरी के बंगले के पीछे शांता बाग कॉलोनी में 2 पक्षों के बीच विवाद हो गया. मामला इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर गोलियां चलाईं. इससे इलाके में दहशत पसर गई. छर्रे लगने से 3 लोग जख्मी हो गए हैं. सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने फायरिंग करने वाले 12 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है. CSP का कहना है कि दोनों पक्षों में प्लॉट को लेकर विवाद चल रहा है. 40x50 वर्गफीट के इस प्लॉट के स्वामित्व को लेकर एडीजे कोर्ट ने 27 मार्च को भूपेंद्र सिंह सिकरवार के पक्ष में फैसला सुनाया था. कोर्ट से केस जीते पक्ष के लोग शुक्रवार को प्लॉट पर निर्माण कार्य शुरू कराने पहुंचे थे. इसी दौरान पड़ोसी और विरोधी पक्ष के गिर्राज सिंह सिकरवार और केशव सिंह सिकरवार के मकान की छत पर घात लगाए बैठे लोगों ने बंदूक से भूपेंद्र सिकरवार और राजू सिकरवार पर 15 से 16 राउंड फायर कर दिए. गोली चलने की सूचना पर सिटी कोतवाली थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह जादौन, टीआई सिविल लाइन प्रवीण चौहान समेत सीएसपी अतुल सिंह फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे. जख्मी लोगों को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. फिलहाल, पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.   

ABOUT THE AUTHOR

...view details