तेल व्यापारी की हत्या करने वाले 2 बदमाशों का घर जमींदोज, इनाम घोषित - Morena oil trader murder
मुरैना।जिले में तेल व्यापारी पर फायरिंग करने वाले 2 आरोपियों के घर को जमींदोज कर दिया गया है. 3 बदमाशों का घर तोड़ने के लिए पुलिस प्लानिंग कर रही है. पुलिस ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 5-5 हजार इनाम की घोषणा की है. घटना नूराबाद थाना क्षेत्र के खाकरा कोयलारी गांव की है. यहां तेल व्यापारी की चलती कार पर बदमाशों ने हमला किया था. इतनी ही नहीं बदमाशों ने डंडों से कार के शीशे भी तोड़ दिए थे. मामले को लेकर पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ बदमाशों का घर तोड़ने पहुंचे थे. लेकिन सिर्फ चेतवानी और गांव की परिक्रमा करने के बाद वापस लौट गए. ASP डॉ. रायसिंह नरवरिया का कहना है कि, 3 आरोपी भानू गुर्जर, प्रीतम गुर्जर और बलवीर गुर्जर के फरार हैं. प्रशासन इनके मकान को तोड़ने की कार्रवाई करेगा. क्योंकि इनामी बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद अभी तक हाजिर नहीं हुए हैं.