Morena News: क्वारी नदी उफान पर, रामपुर क्षेत्र में ग्रामीण जान जोखिम में डालकर पार कर रहे हैं पुलिया, देखें वीडियो - क्वारी नदी का जल स्तर
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Aug 24, 2023, 10:29 PM IST
मुरैना:जिले में बीते दो दिन से क्वारी नदी में पानी का जल स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. रामपुर क्षेत्र में पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा है, जिससे आसपास के गांवों का आवागमन ठप्प हो गया है. हालांकि, कुछ लोग जान जोखिम में डालकर पुलिया क्रॉस कर रहे हैं. प्रशासन ने एहतियात के तौर पर आवागमन को बंद कर आसपास के गांवों के अलर्ट जारी कर दिया है. ग्रामीणों के अनुसार पुलिया पर करीब 1-2 फीट ऊपर पानी बह रहा था, लेकिन फिर भी कुछ लोग अपनी जान जोखिम में डालकर पुलिया क्रॉस कर रहे थे. यही नहीं कुछ लोग तो दो तथा चार पहिया वाहन भी निकाल कर ले जा रहे थे. एडीएम सीबी प्रसाद का कहना है कि, "बीते रोज क्वारी नदी में जल स्तर बढ़ गया था, लेकिन रात को उतर गया था. सुबह पुनः नदी में पानी का जल स्तर बढ़ गया है, जिससे पानी पुलिया के ऊपर से होकर बह रहा है. सुरक्षा की दृष्टि आवागमन बंद करवा दिया गया है. एसीएम से पल-पल की खबर पर नजर रखने के लिए कहा गया है."